Thursday , December 5 2024

अपना दल (एस) का ज़िला स्तरीय कार्यक्रम 2 दिसंबर को

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपना दल (एस) का ज़िला स्तरीय कार्यक्रम 2 दिसंबर को रिमझिम मैरिज गार्डन सिविल लाइंस ललितपुर में होगा। जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल होंगी। कार्यक्रम को लेकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी ताक़त और तैयारी से जुट चुके हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल, राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल , दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा पटेल, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केके पटेल, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच अहमद मंसूरी व अन्य प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारी ललितपुर पहुँच चुके है।