लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव 2024 में उत्तराखंड के कलाकारों ने जलवा बिखेरा। वहीं अयोध्या से आए करण अर्जुन ने अपने भजनों और प्रवचन से माहौल भक्तिमय कर दिया। मातृभाषा हिंदी संगठन द्वारा कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया।
उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा सर्वप्रथम नंदा राजयात्रा की यात्रा माता सुनंदा जी की डोली का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच पर उत्तराखंड का लोक पारंपरिक झोड़ा, भाग्यनिभो, पति पत्नी के नोक झोक और अंत में उत्तराखंड का सबसे शानदार उत्तराखंड तड़का से पर्वतीय छटा बिखरी।
मातृभाषा हिन्दी संगठन के तत्वावधान में लक्ष्मीकांत के संयोजन तथा निर्भय निश्चल के संचालन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शायर कंचन दा, श्रृंगार रस के कवि मनीष बैसवाल, अंजल फाउंडेशन के गौरव गौरवान्वित, दिलीप, गीतकार दिव्यांशु अवस्थी तथा धर्मराज, हास्य रस के अशोक यादव सहित आर्यन मौर्य, कवयित्री प्रज्ञा पांडेय त्रिपाठी, कवयित्री वंदना श्रीवास्तव, शायरा कीर्ति शर्मा वानी तथा कवयित्री प्रीति सिंह उपस्थित थे।