लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने अपनी श्रृंखला का विस्तार करते हुए लुलु मॉल में यूपी के 12वें एक्सक्लुसिव शोरूम के शानदार उद्घाटन की घोषणा की। KISNA का लखनऊ में यह तीसरा और देश भर में 57वां एक्सक्लूसिव शोरूम है। सोमवार को शोरूम का उद्घाटन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया। इस मौके पर हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया और किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक पराग शाह भी उपस्थित रहे।
इस विशाल उद्घाटन को और जानदार बनाने के लिये किसना, हीरे के आभूषणों के निर्माण शुल्क पर 100% तक की छूट और सोने के आभूषणों के निर्माण शुल्क पर 20% तक की छूट दे रहा है। उपभोक्ताओं के जोश को और बढ़ाते हुए किसना ने अबकी बार आपके लिये शॉप एंड विन ए कार जैसे आकर्षक कैंपेन ऑफर शुरू किये हैं, जिसमें 100 से अधिक कारों को जीतने का मौका दिया गया है। ग्राहक 20 हजार या इससे अधिक कीमत वाले डायमंड, प्लेटिनम या सॉलिटेयर ज्वेलरी या 50 हजार या इससे अधिक कीमत वाले गोल्ड ज्वेलरी खरीदकर इसमें भाग ले सकते हैं।
उद्घाटन के अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि अपनी समृद्ध संस्कृति और विशुद्धता के लिये प्रसिद्ध शहर, लखनऊ हमारे प्रीमियम आभूषण पेशकश के लिये एक आदर्श जगह है। हम अपने विश्वास, गुणवत्ता, और शिल्पकौशल को इस जीवंत शहर के लोगों तक पहुंचाने के लिये रोमांचित हैं। यह विस्तार हमारे लक्ष्य ‘हर घर किसना’ के अनुरूप है, जहां हमारा लक्ष्य डायमंड ज्वेलरी के लिये हर महिला के सपने को साकार करते हुए भारत का तेजी से बढ़ता ज्वेलरी ब्रांड बनना है।”
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक पराग शाह ने कहा कि “हम अपने विशुद्ध पसंद और जीवंतता के लिए विख्यात शहर लखनऊ में किसना के अनोखे शिल्प कौशल को लाने के लिए उत्साहित हैं। लखनऊ में यह शोरूम हमारे गर्वान्वित सफर को प्रदर्शित करता है, जहां हर भारतीय के पास ऐसे आभूषण हैं, जो विश्वास, शिष्टता और सदाबहार सुंदरता का प्रतीक है।”
किसना के फ्रैंचाइज़ पार्टनर प्रतीक राय और उमर महमूद ने कहा कि ”नवाबों के शहर लखनऊ में शोरूम लॉन्च करने के लिए KISNA के साथ साझेदारी करना हमें गर्वान्वित करता है। हम परंपरा के साथ आधुनिकता के मेल से तैयार बेहतरीन आभूषण पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह शोरूम हमारे बहुमूल्य उपभोक्ताओं के लिए अद्वितीय सुंदरता की पेशकश करता है।”
इस मौके पर समाज के लिये ब्रांड की अपनी प्रतिबद्धता के तहत उद्घाटन कार्यक्रम में पर्यावरण की सुरक्षा के लिये वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही KISNA द्वारा जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया।