सामाजिक एवं अध्यात्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु मिला सम्मान
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सूत्र (सोशल अपलिफ्टमेंट थ्रू रिसर्च एंड एक्शन), कराटे एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश एवं जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर के संयुक्त तत्त्वावधान में गोमती तट पर चल रहे उत्तराखंड महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुति, आत्मरक्षा प्रशिक्षण – स्वावलंबन द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में समाजसेवियों, शिक्षाविदों व मीडिया के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त करने वालों सहित प्रमिल द्विवेदी को सामाजिक एवं अध्यात्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रमिल द्विवेदी ने आयोजकों खासकर कीर्ति विक्रम सिंह, कस्तूरी सिंह और उत्तराखंड महापरिषद का आभार व्यक्त किया।
सम्मान समारोह के अवसर पर मंच पर इंटरनेशनल शूटर और अर्जुन अवार्डी रचना गोविल, तूलिका रानी, एसीपी डॉ. अर्चना सिंह, कृष्ण प्रसाद (डिप्टी डायरेक्टर समाज कल्याण विभाग), हरि प्रसाद (एसीओ यूपिडा) सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह के साथ साथ मंच पर कराटे, योग आसन, नृत्य सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal