• अंजू देवी जैन ने जीती बलेनो कार
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ‘जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी’ ने अपने ग्राहकों के लिए धनतेरस और दिवाली के खास मौके पर एक मेगा ड्रा का आयोजन किया। जिसमें विजेताओं को आकर्षक उपहार जीतने का अवसर मिला। इस मेगा ड्रा में लकी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप एक शानदार बलेनो कार और कपल के लिए थाईलैंड ट्रिप जैसे बड़े इनाम दिए गए।
इस विशेष आयोजन के प्रथम पुरस्कार में अंजू देवी जैन ने बलेनो कार जीतकर अपनी किस्मत का ताला खोला। वहीं, दूसरे पुरस्कार में नमृता सिंह को थाईलैंड ट्रिप का अवसर मिला। जुगल किशोर ज्वैलर्स की इस योजना को ग्राहकों से भारी समर्थन और प्रोत्साहन मिला।
जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी के प्रबंध निदेशक राजन रस्तोगी ने इस अवसर पर कहा, “हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हम अपने ग्राहकों को इस पर्व के अवसर पर कुछ विशेष दे पा रहे हैं। हमारे ग्राहकों का भरोसा और उनकी पसंद ही हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है और दीपावली के शुभ अवसर पर हम उन्हें उपहार देकर उनकी खुशी में शामिल होना चाहते हैं।”

जुगल किशोर ज्वैलर्स के निदेशक राघव रस्तोगी ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “धनतेरस और दिवाली पर आयोजित इस मेगा ड्रा का उद्देश्य हमारे ग्राहकों के साथ जुड़ाव को और मजबूत करना था। हमने पिछले साल भी इसी तरह की योजना में इग्निस कार, होंडा एक्टिवा और आईफोन जैसे बड़े इनाम दिए थे और इस बार भी हमने कुछ ऐसा ही प्रयास किया है।”
यह योजना 3 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक चली, जिसमें 25000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को एक लकी कूपन प्रदान किया गया। इन कूपनों के माध्यम से ग्राहकों को मेगा ड्रा में भाग लेने का मौका मिला, जिससे वे बड़े इनाम जीत सकते थे। इस आयोजन का उद्देश्य न सिर्फ ग्राहकों को आभूषणों की खरीदारी पर बेहतरीन ऑफर देना था, बल्कि त्योहारों के मौके पर उनकी खुशियों को भी बढ़ाना था।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal