Wednesday , October 30 2024

दीपोत्सव के दिन भी कर सकेंगे मेट्रो की सैर, लेकिन

  • दीपावली के दिन सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेंगी मेट्रो ट्रेन सेवाएं
  • यूपीएमआरसी ने की अपील, गोवर्धन पूजा पर मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास पतंगबाजी ना करें

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दीपावली पर्व के दिन यानी 31.10.2024 को लखनऊ मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 06:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। दोनों टर्मिनल स्टेशनों यानी सी.सी.एस एयरपोर्ट और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन से मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह 06:00 बजे शुरू होंगी और आखिरी ट्रेन शाम 07:00 बजे रवाना होगी। सेवाओं के समय में यह परिवर्तन केवल दीपावली के दिन के लिए होगा। बाकी दिनों में मेट्रो ट्रेन की सेवाएं हमेशा की तरह सुबह 6:00 बजे से आरंभ होकर रात्रि में 10:30 बजे तक जारी रहेंगी।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि. ने सभी से अपील की कि 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा पर्व के दौरान मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास पतंगबाजी न करें। नार्थ-साउथ कॉरिडोर के आस-पास पतंगबाजी से मेट्रो संपत्ति को नुकसान पहुंचता है साथ ही ऐसा करना दंडनीय अपराध है।

मेट्रो कोरिडोर के आस-पास पतंग उड़ाने से न केवल मेट्रो सेवाओं को नुकसान होता है, बल्कि बिजली की आपूर्ति में भी कई बार बाधा आती है। चाइनीज और मटैलिक मांझे से पतंगबाजी करने से पतंग उड़ाने वालों की जान को भी खतरा रहता है।

मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास पतंग उड़ा कर मेट्रो संपत्ति को नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है। मेट्रो रेलवे एक्ट 2017 के अध्याय 11 (अपराध एवं दंड) की धारा 78 एवं 82 के तहत मेट्रो संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर 10 साल की सजा तथा बिना वारेंट गिरफ्तारी का प्रावधान है।

मेट्रो ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर अर्थात ओएचई लाइन 25 हजार वोल्ट की बिजली या 25 केवी के वोल्टेज की आपूर्ति करती है। मटैलिक मांझे से पतंग उड़ाने या उसके पास फंसी पतंग के कारण पतंग उड़ाने वाले को बिजली का झटका भी लग सकता है और यह घातक हो सकता है।