लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तराखण्ड जनकल्याण समिति के तत्वावधान में रविवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कल्याण मण्डप विकास नगर में किया गया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि शंकरपुरवा वार्ड तृतीय के पार्षद उमेश चन्द्र सनवाल एवं लोहिया नगर वार्ड के पार्षद राकेश मिश्रा उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक संध्या में अनेक उत्तराखण्डी गीत, नृत्य, समूह नृत्य, झोड़ा, चांचरी आदि प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ पारंपरिक उत्तराखंडी देव गीत ‘‘कै संध्या झूली रैछो भगवाना नीलकंठा हिमाला” से हुआ। इसके अतिरिक्त ‘‘चढ़ी बसी डाल में, मधुरं बस्यो गाल में’’, ‘‘पौंजिया हाथ में भल छाजछी”, “ओ ड्राईवर दादी गाड़ी चला जरा धीरे-धीरे’’, ‘‘ऐ जा मेरा दानपुरा’’, “सौकारै की चेली परूली बनी जा तू मेरी पधानि” सहित अनेक गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में कलाकार हेमा तिवारी, ममता रावत, जानकी बोरा, नन्दा रावत, प्रिया बिष्ट, नैनसी रमोला प्रमुख थे।
कार्यक्रम का निर्देशन महासचिव चंचल सिंह बोरा ने किया। इस मौके पर उत्तराखण्ड जनकल्याण समिति के अध्यक्ष जनक सिंह पाल, महासचिव चंचल सिंह बोरा, मुख्य संरक्षक वीरेन्द्र चंद, संरक्षक पदम सिंह अधिकारी, केएन पाण्डेय, मुख्य संयोजक केबी जोशी, संयोजक हरीश चन्द्र पाण्डेय, सलाहकार हरीश काण्डपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र पाण्डेय, वित्त सचिव वीबी चन्द, सांस्कृतिक सचिव हेमा तिवारी, सह सांस्कृतिक सचिव ममता रावत सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।