राम गोपाल के पीड़ित परिवारजनों से मिलने जा रहे थे दोनों नेता
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बहराइच हिंसा में राम गोपाल के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को पुलिस ने रोक दिया। दोनों नेताओं के निकलने से पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को कुर्सी रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में और प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को कैसरबाग में उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया।
मालूम हो कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान मारे गए राम गोपाल करें पीड़ित परिवारों को प्रदेश सरकार से 10 लाख की बजाय एक करोड़ रूपए मुआवजा देने की मांग उठाई थी। तय कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह दोनों नेता एक साथ बहराइच निकलने की तैयारी कर ही रहे थे कि तभी पुलिस प्रशासन के लोग हिन्दू महासभा त्रिदंडी के कार्यालय और प्रवक्ता के आवास पर पहुंच गए और बहराइच जाने से रोक दिया।
पुलिस प्रशासन के इस कदम की निन्दा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि हम लोग शान्ति पूर्ण ढंग से पीड़ित परिवारजनों से मिलाकर उनका हालचाल जानना था और सरकार द्वारा दिए गए मात्र 10 लाख के मुआवजे की राशि को बढ़ाकर एक करोड़ रूपए की मांग करना था। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने एक बार फिर साफ शब्दों में कहा कि देश के हालात भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय से ज्यादा बदतर हो गए हैं और समय रहते जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता लागू नहीं की गई तो देश बहुसंख्यक होते हुए भी हिन्दू समाज का भारत में जीना मुश्किल हो जायेगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal