Friday , November 15 2024

मनुष्यों की तरह कई कामों को अंजाम देगी रोबोट की दुनिया

बच्चों की तरह सीखेंगे रोबोट

  • एकेटीयू में रोबोटिक्स तकनीकी पर आयोजित हुई संगोष्ठी
  • रोबोटिक्स विशेषज्ञ एवं आईआईटी मंडी के निदेशक ने रोबोटिक्स के विभिन्न आयाम पर की चर्चा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरूवार को सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज एवं इनोवेशन हब की ओर से डेवलपमेंट ऑफ कॉगनिटिव रोबोटिक सिस्टमः चैलेंज एंड फ्यूचर पर्सपेक्टिव्स विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता मौजूद आईआईटी मंडी के निदेशक व रोबोटिक्स विशेषज्ञ प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने इस मौके पर रोबोटिक्स के विभिन्न आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वर्तमान में रोबोटिक्स स्थिति और भविष्य में किस तरह से यह तकनीकी बदलेगी इस पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आ जाने से काफी परिवर्तन आने वाला है। रोबोट की दुनिया मनुष्यों की तरह कई कामों को अंजाम देगी। रोबोटिक्स के एल्गोरिदम के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोबोट इंसानों की तरह सुनने के अलावा उन्हीं की तरह काम भी कर रहे हैं।

उन्होंने एडवांस रोबोटिक्स, उसके एप्लीकेशन, उद्योगों में रोबोटिक्स की उपयोगिता के अलावा कॉग्नेटिव लर्निंग, इमिटेशनल लर्निंग के बारे में भी विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिस तरह से बच्चे बड़ों से सीखतें हैं उसी तरह से रोबोट भी सीखेंगे। हालांकि उन्होंने रोबोटिक्स तकनीकी की चुनौतियों को भी इंगित किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एसो0 डीन इनोवेशन डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने किया। जबकि धन्यवाद इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने दिया। इस दौरान काफी संख्या में शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।