लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा की पहल पर सोमवार को नगर निगम की ओर से फैजुल्लागंज और जानकीपुरम क्षेत्र में डेंगू नियंत्रण का विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया। एंटी लार्वा छिड़काव दल, फागिंग दल और सफाईकर्मियों को साथ लेकर स्वयं विधायक डा. बोरा ने केशव नगर पुलिस चौकी से फैजुल्लागंज के मुहल्लों में भ्रमण कर अभियान का शुभारंभ किया।
डा. नीरज बोरा ने कहा कि डेंगू को हराने के लिए सजग रहने की आवश्यकता है। मच्छरों को पनपने न दिया जाय। जलजमाव और गंदगी वाले स्थानों को चिन्हित कर नियमित सफाई की जानी जरूरी है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरुरी निर्देश भी दिए।
इस दौरान अपर नगर आयुक्त ललित, जोनल अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री, जेडएसओ जितेन्द्र गांधी, जिला मलेरिया अधिकारी ऋतु श्रीवास्तव, फैजुल्लागंज के चारों वार्ड के पार्षद क्रमशः रश्मि सिंह, प्रदीप कुमार शुक्ल, रामूदास कन्नौजिया, पार्षद प्रतिनिधि अंकुश बाजपेयी, पुनीत शुक्ला, विश्वम्भर प्रधान, दिनेश पाल, पूर्व पार्षद अमित मौर्य, वार्ड अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।
वहीं जानकीपुरम के तीनों वार्डों में डेंगू नियंत्रण अभियान की शुरुआत जानकीपुरम थाने से साठ फीटा रोड होते हुए राधेश्यामपुरवा तक विधायक डा. नीरज बोरा के नेतृत्व में दवाओं के छिड़काव और फागिंग से हुई। इस दौरान पार्षद राजकुमारी मौर्या, दीपक लोधी, भाजपा उत्तर मण्डल पांच के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, सीके वर्मा, सतीश वर्मा, राकेश सिंह, जितेन्द्र पाण्डेय, रामू गुप्ता, संजय तिवारी, माया भट्ट, दिव्यांशी शुक्ला, विभा सिंह सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।