Thursday , September 19 2024

श्री लक्ष्मण गौशाला में पशुओं का हुआ टीकाकरण, अपर निदेशक ने किया निरीक्षण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पशुओं को लंपी बीमारी से बचाव के लिए सोमवार को श्री लक्ष्मण गौशाला जानकीपुरम में टीकाकरण अभियान चलाया गया। जहां पशु चिकित्सालय गुडम्बा की टीम ने पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में 407 पशुओं का टीकाकरण किया।
इस दौरान पशुपालन विभाग के अपर निदेशक डा. विजय कुमार सिंह ने गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला की साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की।

उन्होंने बताया कि पिछ‌ले वर्ष गोवंश में लंपी स्किन डिजीज बीमारी अधिक पायी गयी थी। इस बीमारी में पशुओं के शरीर पर गांठे उभर आती है और तीव्र ज्वर आता है। पशु खाना पीना भी बन्द कर देते है। इस बीमारी में समुचित उपचार न होने पर पशु की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में इस बीमारी से बचाव के लिए पशुओं में टीकाकरण जरूरी है।

उन्होंने बताया कि यह एक विषाणु जनित रोग है, इसलिए पशुओं को रखने के स्थान पर सफाई अति आवश्यक हैं। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डा. शिव कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी सुमनलता, गौशाला के प्रबंधक गजेंद्र सिंह, उप प्रबंधक अजय सिंह भी उपस्थित थे।