Friday , January 10 2025

शिव सांस्कृतिक कला फाउंडेशन ने गुरुओं को किया नमन


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिव सांस्कृतिक कला फाउंडेशन की ओर से संस्था की सभी शिक्षकों को एक पोस्टर और वीडियो के माध्यम से प्रणाम समर्पित किया गया।

जीवन में बहुत से लोग ऐसे होते है जो शिक्षक न होते हुए भी हमें जीने का हुनर सिखा देते है। उसी के तहत सामाजिक संस्थाओं में जो लोग निराश्रित अकींचन बच्चो, महिलाओं को अपने निस्वार्थ सेवा भाव से शिक्षा प्रदान कर उनके जीवन को सही मार्ग पर लाने का भरसक प्रयास कर रहे उन वरिष्ठ एवं युवा वर्ग को संस्था द्वारा गुरुजन प्रणाम किया गया।

संस्था की संस्थापिका मिठू राय की ओर से संरक्षिका विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, प्रवक्ता पूजा श्रीवास्तव, संयोजिका स्वाची श्रीवास्तव, सचिव शिल्पी सक्सेना, ज्योत्सना, संस्था की कार्यकर्ता प्रमुख संजया कुंडू और अर्पिता कुंडू को अपना प्रणाम तथा स्नेह ग्रुप में प्रेषित किया। सभी बच्चो ने भी अपने अध्यापक के प्रति प्रेम दिखाते हुए उनके साथ ली गई तस्वीर समूह में डाली। कोषाध्यक्ष असीम रॉय ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।