लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजस्थान के सीकर जिले स्थित खाटू श्याम मंदिर की समिति में महाराज मानवेंद्र सिंह चौहान को मंत्री बनाये जाने पर लखनऊ के श्यामप्रेमियों ने हर्ष जताया है। गुरुवार को श्यामभक्त पीयूष सोमानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि महाराज मानवेन्द्र सिंह चौहान की नियुक्ति से श्याम मंदिर की व्यवस्थायें और बेहतर होंगी तथा श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
श्री सोमानी ने बताया कि लखनऊ में महाराज जी का आगमन होता रहा है और निकट भविष्य में पदाधिकारी के रुप में उनके आगमन पर श्याम प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत की योजना बनाई जा रही है। खाटू श्याम मंदिर कमेटी में महाराज के मंत्री बनने पर पीयूष सोमानी, आकाश सिंह, अभिषेक, शुभम मोदनवाल, अमन गुप्ता, अमित सुल्तानिया, अमरेंद्र चौधरी, शिवम जायसवाल, अमित अग्रवाल सहित अन्य श्यामप्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal