Friday , December 27 2024

जश्न ए आजादी ट्रस्ट : किया पौधरोपण, लिया ये संकल्प

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जश्न ए आज़ादी ट्रस्ट की ओर से सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत गोल्ड सिटी, अमरसण्डा, कुर्सी रोड में आम, पीपल, आंवला, नीम, पाकड़, जामुन आदि के पौधे लगाए गए।

जश्न ए आजादी ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य मुर्तज़ा अली की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम प्रभारी जावेद सिद्दीकी ने बताया कि रविवार से ही पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर मुरलीधर आहूजा, निगहत खान, वामिक खान, रजिया नवाज़, मोहम्मद जुबेर, अब्दुल वहीद, कुदरत उल्ला खान, संजय सिंह, जावेद सिद्दीकी, अशरफ, फहद, शालू सिंह, हलीमा, अजीम, मोहम्मद कैफ, खुर्शीद सिद्दीकी, अदनान आदि मौजूद रहे।