लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश का अधिवेशन अगस्त के अन्तिम सप्ताह में राम नगरी अयोध्या में आयोजित किया जाएगा। रविवार को कुर्सी रोड स्थित पार्टी के कैम्प कार्यालय में हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
25 अगस्त को होने वाले प्रांतीय अधिवेशन की घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी आगामी 2027 को होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करेगी। ताकि मजबूती के साथ पार्टी अपनी दावेदारी को पेश कर सके। प्रदेश अध्यक्ष ने कहाकि हिन्दू महासभा हिन्दू का साथ हिन्दू का विकास के नारे के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने भाजपा के नारे सबका साथ सबका विकास हिन्दुओं को धोखा देने वाला बताया।
इसके अलावा श्री त्रिवेदी ने चुनाव की तैयारी के क्रम में जनता के बीच पैठ बनाने के लिए हिन्दू जागरूकता यात्रा शुरू करने पर विचार किया गया। यह यात्रा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से शुरू होकर प्रदेश के सभी जिलों में निकाली जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से हिन्दुओं को एकजुट करने के लिए प्रेरित किया जायेगा और हिन्दू महासभा से जोड़ा जाएगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal