लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एजूकेशनल ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला प्रयागराज, लखनऊ इस्टेट के मेम्बर इन्चार्ज आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव जी ने कायस्थ समाज के वरिष्ठ नेता एवं सोशल एक्टिविस्ट शेखर कुमार को लखनऊ इस्टेट का “प्रवक्ता” नियुक्त किया है। शेखर उपलब्धियों सहित नयी योजनाओं के प्रसार-प्रसार के क्रियान्वयन हेतु कार्य करेंगे। यह जानकारी कायस्थ पाठशाला के मीडिया प्रभारी नरेश प्रधान ने दी।