लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी जयन्त सिंह स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। जहाँ विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंत्रालय के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

इस बैठक में समग्र शिक्षा, ‘पीएम श्री’, ‘स्टार्स’, ‘पीएम पोषण’ और ‘उल्लास’ जैसी केंद्र प्रायोजित योजनाओं की कार्यान्वयन स्थिति पर व्यापक चर्चा की गई। राष्ट्र में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए नवाचारपूर्ण रणनीतियों और सहयोगात्मक प्रयासों पर विचार-विमर्श किया गया। नई शिक्षा नीति के माध्यम से भारत सरकार देश की शिक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने एवं शिक्षा, तकनीक व कौशल की सक्षमता से विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal