लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सात सौ से अधिक लोगों ने संयुक्त योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक राजेश त्रिवेदी ने सभी को स्वस्थ रहने के लिए योगासन करवाया।

समाजसेविका बिंदु बोरा ने कहा कि योग स्वस्थ रहने का एक जरिया है। योग से सभी तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का हल मिलता है, जिसे अपनाकर हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। लेकिन योग करने के दौरान अनुशासन का पालन करना चाहिए।
इस मौके पर कमलेश मिश्रा (क्षेत्रीय अध्यक्ष, भाजपा), निदेशक विनय श्रीवास्तव, समाजसेविका बिंदु बोरा, राहुल रस्तोगी, वत्सल बोरा, अनुराग साहू, प्रधानाचार्य अमित सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्रा, पल्लवी सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal