Friday , September 20 2024

फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इं. लि. : पब्लिक इश्यू से 13.69 करोड़ जुटाने की योजना

कम्पनी का 19 जून को खुलेगा आईपीओ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पेट्रोलियम रिफाइनरियों, हाउसिंग एस्टेट, परमाणु ऊर्जा, कंस्ट्रक्शन आदि क्षेत्रों में ग्राहकों को मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सेवाएं प्रदान करने में विशेषज्ञता वाली मुंबई स्थित फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड अपने एसएमई पब्लिक इश्यू से 13.69 करोड़ रूपये तक जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। पब्लिक इश्यू 19 जून को सब्स्क्रीप्शन के लिए खुला है और 21 जून को बंद होगा।

पब्लिक इश्यू की आय का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने सहित कंपनी की विस्तार योजनाओं को निधि देने के लिए किया जाएगा। केफिन टेक्नोलोजीस लिमिटेड इस इश्यू की लीड मैनेजर है। 13.59 करोड़ रूपये के आइपीओ में प्रति शेयर  92 रूपये की कीमत पर प्रति 10 रूपये की फेस वेल्यु के 14.88 लाख इक्विटी शेयर का फ्रेश इश्यू शामिल है। 13.69 करोड़ रूपये के नए इश्यू में से, कंपनी 10.27 करोड़ रूपये कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए और 2.81 करोड़ रूपये सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए उपयोग करने की योजना बना रही है।

एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर है जो प्रति एप्लिकेशन 1,10,400 रूपये के निवेश के बराबर है। आईपीओ के लिए रिटेल निवेशक कोटा शुद्ध ऑफर का 50 प्रतिशत रखा गया है। प्रमोटर होल्डिंग प्री इश्यू 84.20 प्रतिशत है। 2014 में स्थापित फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड भारत भर में अपने ग्राहकों को मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सेवाएं प्रदान करती है और पेट्रोलियम रिफाइनरियों, हाउसिंग एस्टेट, परमाणु ऊर्जा, कंस्ट्रक्शन आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है।

कंपनी मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग (एमईपी) प्रदान करती है ) इन सेवाओं में एकीकृत मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सिस्टम का डिज़ाइन, चयन और स्थापना शामिल है। इसमें एयर कंडीशनिंग, बिजली और प्रकाश व्यवस्था, जल आपूर्ति और जल निकासी, अग्नि सुरक्षा और आग बुझाने की प्रणाली और टेलीफोन की स्थापना शामिल है। कंपनी की क्लायन्ट लिस्ट में बीएआरसी, बीपीसीएल, आकाशवाणी, एनपीसीआईएल, एमओआईएल, एयर इंडिया, टाटा हाउसिंग, लोधा, एलएन्डटी, जेएसडब्ल्यु, जीवीके, शापूरजी पालोनजी, रिलायंस, एचएएल, जियो, हबटाउन सहित अन्य कंपनी शामिल है। 

जनवरी 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 के 10 महीनों के लिए, कंपनी ने  87 लाख रूपये का शुद्ध लाभ और 10.37 करोड़ रूपये का राजस्व दर्ज किया है, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 के 12 महीनों के लिए लाभप्रदता और राजस्व 1.04 करोड़ रूपये और 16.57 करोड़ रूपये था। जनवरी 2024 तक, कंपनी का नेट वर्थ 8.98 करोड़़ रूपये रिजर्व और सरप्लस 5.11 करोड़ रूपये और एसेट बेज 21.43 करोड़ रूपये बताया गया था। 31 जनवरी 2024 को कंपनी का आरओइ 9.68 प्रतिशत, आरओसीई 11.54 प्रतिशत और आरओएनडब्ल्यु 9.68 प्रतिशत था। कंपनी के शेयर एनएसई के इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।