लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर एंड पैन क्लीनिक द्वारा कमांड हॉस्पिटल में पैन मैनेजमेंट विषय पर आयोजित संगोष्ठी में डिमॉन्सट्रेशन एवं निशुल्क एक्यूपंक्चर चिकित्सा शिविर तथा प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर के निदेशक डॉ. पार्थ प्रतिम ने बताया कि आधी दुनिया कोई न कोई दर्द से कराह रहा है इसलिए ये विषय बहुत प्रासंगिक है।


उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न स्थानों से आए नर्सिंग अधिकारियों तथा छात्रों ने शिविर में उपलब्ध सुविधाओं जैसे एक्यूपंक्चर, हिजामा, बीसीएम विधि से चिकित्सा का लाभ लिया। साथ ही नर्सिंग स्टाफ और छात्रों ने एक्यूपंक्चर चिकित्सा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया एवं अपने मरीजों को इस नायाब चिकित्सा विज्ञान का लाभ लेने हेतु प्रेरित करेंगे। डा. पार्थ प्रतिम ने बताया कि लगभग 50 लोगों ने पंजीकरण कराकर परामर्श लिया। शिविर में डा पार्थ प्रतिम, डा. नजमा, अभय गुप्ता, डा अमन मंडल, प्रदिप्तो, विजय, तन्नू एवम नीतू सोनी ने सहयोग किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal