Saturday , January 11 2025

पोस्टर, पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व संगोष्ठी से बताया मतदान का महत्व

जगत जीत इण्टर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत

अपने समाज और लोकतन्त्र को मज़बूत करने के लिए वोट डालना जरुरी हैं : डॉ. भूदेश्वर पाण्डेय

श्रावस्ती (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार, लखनऊ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन जगत जीत इण्टर कॉलेज, इकौना, श्रावस्ती में किया गया। अभियान की शुरुआत मतदाता जागरूकता संगोष्ठी से हुई। जिसमें सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवम जनमानस को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. भूदेश्वर पाण्डेय (प्रधानाचार्य, जगत जीत इण्टर कॉलेज) और विशिष्ट अतिथि राम बिहारी वाजपेई (उप प्रधानाचार्य), विजय चौधरी, सत्य प्रकाश मौर्य उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथि डॉ. भूदेश्वर पाण्डेय ने कहा कि अपने समाज और लोकतन्त्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाता को शत प्रतिशत वोट डालने जाना होगा। ललितपुर जिले के एक गांव में शत प्रतिशत लोगों ने मतदान करके एक मिशाल कायम किया है, ऐसे ही कार्य हम सभी को करना चाहिए। आप को अपने गांव के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है।


विशिष्ट अतिथि राम बिहारी बाजपेई ने कहा कि देश का हर नागरिक जो मतदाता है वह वोट देकर अच्छी सरकार को चुन सकता हैं। साथ ही आने वाले मतदान तिथि 25 मई को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर से जरूर करना चाहिए। कार्यक्रम को विजय चौधरी, जय किशन सिंह, हिमाचल त्रिपाठी इत्यादि ने भी सम्बोधित किया।


कार्यक्रम का संचालन जय सिंह (क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, लखनऊ) ने किया। मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस तरह का जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवा मतदाताओं की अहम भूमिका होती है। आप मतदान तिथि पर सबसे पहले मतदान करने के बाद ही कोई अन्य काम करे। आपके एक एक मत से अच्छी सरकार बनेगी और भारत को मजबूती मिलेगी।


इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं आमजन के बीच मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से आकर्षण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभाग के पंजीकृत दल मंथन कल्चर सोसाइटी द्वारा नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किए। इस अवसर पर स्काउट- गाइड और एनसीसी कैडेट्स ने मतदाता जागरूकता पर आधारित कई आकर्षक कार्यक्रम कर उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया। इस अवसर पर जितेंद्र पाल सिंह, राम कुमार सहित लगभग 400 विद्यार्थी व विशिष्ट गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।