Saturday , January 11 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया अखिल भारतीय घोष दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाशिवरात्रि के दिन अपना अखिल भारतीय घोष दिवस मनाता है। इस उपलक्ष्य में लखनऊ विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर क्यू अलीगंज में किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न घोष वादकों के द्वारा विभिन्न घोष रचनाओं चेतक, सोनभद्र, मेवाड, मीरा, गोवर्धन, शिवराजा का वादन किया एवं पूर्ण गणवेश में घोष संचालन का आयोजन किया गया। जिसमें संतोष (सह प्रान्त घोष प्रमुख) का पाथेय प्राप्त हुआ। 

उन्होंने बताया कि घोष शारीरिक का सिंदूर है एवं दैनंदिनी शाखा के द्वारा स्वयंसेवक का सर्वांगीण विकास होता है। इस कार्यक्रम में प्रान्त घोष प्रमुख नीलकंठ, विभाग प्रचारक अनिल, सतीश, अजीत, सिद्धार्थ, अमर एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।