Saturday , January 11 2025

जनहित उद्योग व्यापार मंडल : गरुणेंद्र लाखन जानकीपुरम इकाई के अध्यक्ष निर्वाचित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जनहित उद्योग व्यापार मंडल उप्र की जानकीपुरम इकाई के अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को चुनाव हुआ। 60 फिट रोड जानकीपुरम विस्तार में हुए मतदान के दौरान व्यापारियों में खासा उत्साह दिखा। वहीं महिला व्यापारी भी पीछे नहीं रही और मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस दौरान दोनों प्रत्यशियों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। शाम 4 बजे तक चले मतदान के बाद हुई मतगणना में गरुणेंद्र लाखन ने 114 मतों से जीत दर्ज की। मुख्य चुनाव अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि कुल पड़े 619 मतों में विजेता गरुणेंद्र लाखन को 362 और उपविजेता विवेक श्रीवास्तव को 248 मत मिलें। जबकि 9 मत अवैध घोषित किये गए। वहीं महामंत्री पद पर आरके यादव, कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार गुप्ता पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केके अवस्थी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहाकि जल्द जानकीपुरम इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी व्यापारियों का आभार जताया। इस दौरान राजेश कुमार गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता, विनीत नरूला, सुनील पाण्डेय, राकेश रस्तोगी सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।