Wednesday , January 22 2025

ऐश्प्रा फाउंडेशन : जिला चिकित्सालय व स्टेडियम में लगाया निःशुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट

रायबरेली (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा राणा बेनी माधव सिंह, जिला चिकित्सालय और पंडित मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्टेडियम में नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट लगाया गया। इस नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का लोकार्पण जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेन्द्र मौर्य और जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तम की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा “जनहित को ध्यान में रखते हुए ऐश्प्रा फाउंडेशन की यह पहल बहुत उपयोगी है, गर्मी का मौसम आ रहा है जिसमे सभी को शुद्ध और शीतल जल की आवश्यकता होती है। ऐसे में यह निशुल्क आरो और चिल्ड वाटर प्लांट यहां आने-जाने वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोगों तक इस तरह का लाभ पहुंच सके।”

मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने कहा “आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट लगने से हर आने वाले व्यक्ति के साथ ही स्टाफ को भी लाभ होगा। हम सभी जानते हैं कि जल ही जीवन है, लेकिन आजकल शुद्ध व साफ जल मिलना मुश्किल हो गया है। दूषित जल पीने से तरह-तरह की बीमारियां होने लगी है। ऐसे में ऐश्प्रा फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है।”

डॉ. महेन्द्र मौर्य (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) और धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तम (जिला क्रीड़ा अधिकारी) ने ऐश्प्रा फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि “अनफ़िल्टर्ड पानी में मौजूद क्लोरीन, एल्यूमीनियम और पारा जैसे रसायन सेहत पर बुरा प्रभाव डालते है अच्छी सेहत के लिए स्वच्छ जल ही पीना चाहिए। दूषित जल पीने से कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। आरओ वाटर प्लांट लगने से अब मरीजों और तीमारदारों काफी राहत मिलेगी।”

रायबरेली स्थित ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के फ्रेंचाइजी स्टोर ओनर हरिहर सिंह ने कहा “ऐश्प्रा फाउंडेशन अपनी सामाजिक जवाबदेही और जिम्मेदारी को निभाने के लिए हमेशा तत्पर है। इसी क्रम में जनहित को ध्यान में रखते हुए, ऐश्प्रा फाउंडेशन ने यह कदम उठाया है। आने वाले समय में हम ऐश्प्रा फाउंडेशन की तरफ से सामाजिक व सामुदायिक विकास के अन्य कार्य भी शीघ्र ही निष्पादित करेंगे।“

ऐश्प्रा फाउंडेशन लंबे समय से अपनी सामाजिक व सामुदायिक विकास हेतु लोगों को आधारभूत एवं आवश्यकता आधारित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में राणा बेनी माधव सिंह, जिला चिकित्सालय और पंडित मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्टेडियम में 800 प्रति घंटे पानी शुद्ध करने वाले आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट की स्थापना की गई है।