Saturday , January 11 2025

हिन्दू महासभा ने पांच जिलाध्यक्षों व एक प्रभारी की नियुक्ति की

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश इकाई ने बुधवार को प्रदेश के पांच जिलों में अध्यक्षों को नियुक्त किया है, जबकि एक जिले में प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने इन नियुक्तियों की घोषणा करते हुये बताया कि अर्जुन सिंह को उरई, राकेश कुमार को प्रयागराज, दिलीप कुमार त्रिपाठी को प्रतापगढ़, रमेश कुमार शुक्ला को सीतापुर व विभू बंसल को अमरोहा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि यशवीर सिंह को प्रयागराज का प्रभारी बनाया गया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्षों व प्रभारी को शुभकामनायें देते हुये प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने भरोसा जताया कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों में पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने के साथ संगठन को मजबूत करने की दिशा में सक्रियता के साथ कार्य करेंगें। वहीं दूसरी ओर संगठन में मिली इस नई जिम्मेदारी पर जिलाध्यक्ष ने ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुये कहा कि संगठन की मजबूती कार्य करेंगे।