शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है मोटा अनाज : पवन सिंह चौहान
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जानकीपुरम में स्थित भाजपा एमएलसी व एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन पवन सिंह चौहान के आवास पर रविवार को आयोजित मोटा अनाज स्नेह भोज में लोगों ने श्री अन्न से बने व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य (उप मुख्यमंत्री यूपी), डा. संजय निषाद (मत्स्य पालन मंत्री, यूपी), कौशल किशोर (केंद्रीय आवास एवम शहरी विकास राज्यमंत्री), सूर्य प्रताप शाही (कृषि मंत्री), स्वतंत्र देव सिंह (जल शक्ति मंत्री), मनोहरलाल कोरी (राज्यमंत्री श्रम एवम सेवायोजन), संदीप सिंह (बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री), कुमार मानवेंद्र प्रताप सिंह (सभापति विधान परिषद), नीरज सिंह(युवा भाजपा नेता), अपर्णा यादव (भाजपा नेत्री), महापौर सुषमा खर्कवाल, डा. जेपी पांडे (कुलपति, एकेटीयू) सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कड़ाके की ठंड व रुक रुककर हो रही बारिश के बीच लोगों ने स्वादिष्ट ज्वार, बाजरा, जुंडी, मडुआ, रागी, काकुन, कोंदो, सांवा, चना, मक्का, कंगनी से बने व्यंजनो का लुफ्त उठाया। इस सांस्कृतिक सहभोज का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक व्यंजनों का लोगों के बीच उपचारात्मक और श्री अन्न के खाद्य पदार्थों के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करना था।

एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहाकि शारीरिक विकास व बेहतर स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज का सेवन जरूरी है। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसआर ग्रुप के समस्त कर्मचारी, निदेशक, प्राचार्य, आचार्य, स्टाफ इत्यादि भी उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal