Saturday , April 12 2025

AKTU : 25 जनवरी तक चैलेंज मूल्यांकन के लिए छात्र कर सकते हैं आवेदन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 के सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का रिजल्ट घोषित किया जा चुका था। ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा की अपनी कॉपियों का चैलेंज मूल्यांकन कराना चाहते हैं उनकी कॉपियां ईआरपी लॉगइन पर अपलोड कर दी गयी हैं। छात्र कॉपियों के चैलेंज मूल्यांकन के लिए 25 जनवरी तक निर्धारित शुल्क जमा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।