लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी प्रांगण में खेले जा रहे अंतरशाखीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को जूनियर-A बालिका वर्ग के फाइनल मैच में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी और बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें पलटन छावनी शाखा से अनुष्का और अर्पिता की जोड़ी का सामना बेलीगारद की स्वेता चौरसिया और सुबू पांडे से हुआ। जिसमें बेलीगारद ने 13 अंक प्राप्त कर आठ अंकों से फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में रेफरी शिवा सिंह ने निर्विवाद रूप से सभी खिलाड़ियों को संतुष्ट करने में सफल रही। स्कोरर मनीषा यादव ने भी अपना निर्विवाद रिजल्ट दिया। प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला व कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किया।