लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के छात्र प्रयागराज में साधनाश्री कुटुम्ब न्यास की ओर से कुम्भ माघ मेला में आयोजित हो रहे कार्यक्रम स्वानूभूति शिविर 2024 में हिस्सा लेंगे। एक दिवसीय इस शिविर में छात्रों और युवाओं को नैतिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक सहज आत्मिक व्यक्तित्व के विकास की अनुभूति होगी। विशेषज्ञ छात्रों को इन अवयवों को साझा करेंगे। जिससे छात्र अपने जीवन में बदलाव महसूस कर सकेंगे। शिविर में भाग लेने के लिए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में कुलसचिव रीना सिंह ने संबद्ध संस्थानों के निदेशकों और प्राचार्य को पत्र लिखा है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal