Thursday , December 26 2024

बाल निकुंज : गायन प्रतियोगिता में देशभक्ति गीतों संग गूंजा भारत माता की जय, पल्टन छावनी का रहा दबदबा

हर देश में तू, हर वेश में तू…

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हर देश में तू, हर वेश में तू…, जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया जैसे देशभक्ति गीतों संग सभागार भारत माता की जय के जयकारों से गूंज उठा। मौका था विजय दिवस के मौके पर बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज में आयोजित अन्तरशाखीय देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का। जिसमें सभी शाखाओं के 25 ग्रुपों में 125 स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद एसएसबी के सहायक कमांडेंट जितेंद्र सिंह, संस्थान के एमडी एचएन जायसवाल ने मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मां सरस्वती वंदना के पश्चात प्रतियोगिता का शुभारम्भ बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर ब्वायज विंग की प्राइमरी टीम की प्रस्तुति ‘नन्हा-मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ…’ से हुआ। इसके बाद बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा की प्राइमरी टीम ने ‘हर देश में तू, हर वेश में तू…’, बाल निकुंज इण्टर कालेज (गर्ल्स विंग) की प्राइमरी टीम ने ‘हम लाये हैं तूफान से कश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों तुम संभाल के…’ प्रस्तुत कर देशभक्ति की अलख जगाई। सभी टीमों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की सुन्दर प्रस्तुतियों से सभी को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। गायन प्रतियोगिता के जज अयाज अहमद खान रहे।

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल का रहा दबदबा

प्राइमरी ग्रुप में प्रथम, जूनियर में प्रथम व द्वितीय और सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान हासिल कर बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी ने दबदबा कायम रखा। वहीं प्राइमरी में मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग ने द्वितीय, ब्वॉयज़ विंग ने तृतीय, जूनियर में ब्वॉयज़ विंग ने तृतीय, सीनियर में बेलीगारद ने प्रथम, गर्ल्स विंग ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

मुख्य अतिथि एसएसबी के सहायक कमांडेंट जितेंद्र सिंह, संस्थान के एमडी एचएन जायसवाल ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने म्यूजिक इण्स्ट्रक्टर दीपा जोशी, आकांक्षा शुक्ला, मो. शाहिद, आयुष कुमार, प्रवीन यादव को भी नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया। माँ भारती को नमन करते हुए कालेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने कहा कि विजय दिवस का दिन देश के लिए बहुत बड़ा दिन है। यह हमारी विजय का जीता-जागता उदाहरण है। भारत देश देना ही नहीं लेना भी जानता है। इस धरती पर हमने जन्म लिया है यह हमारे लिए यह गर्व की बात है। ऐसे शुभ अवसरों पर वीर जवानों के हर बलिदान को जीवंत बनाये रखना हमारा परम कर्तव्य है। इस अवसर पर कालेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, समस्त शाखाओं की प्रधानाचार्या डाॅ. अनुप कुमारी शुक्ला, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, प्रधानाचार्या भगवती भण्डारी, प्रधानाचार्या पूर्णिमा सिंह, इंचार्जेंज एवं गायक मण्डली के शिक्षक उपस्थित रहे।