लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक साहित्यिक समारोह “उन्मेष” का गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रमों संग भव्य समापन हो गया। दो दिवसीय इस साहित्यिक कार्यक्रम में राजधानी सहित पड़ोसी जनपदों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन में काव्य पाठ, रंगोली, मेहंदी, घटसज्जा, नाटक, गीत, नृत्य आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक डा. श्रद्धा शुक्ला ने कहा कि संस्कृति और साहित्य से जुड़ाव ही हमें पूर्णता प्रदान करते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने कहाकि भारत की अभिनव साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत है। प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने अतिथियों व अन्य महाविद्यालयों से आए शिक्षकों तथा विभिन्न कालेजों से पधारे प्राचार्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों की संख्या इसकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है।
सूच्य है कि इस आयोजन में राजधानी के नवयुग डिग्री कालेज, कालीचरण डिग्री कालेज, खुनखुनजी, जेएनपीजी, करामत डिग्री कालेज, ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती विवि सहित पड़ोसी जनपदों के अनेक महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गये।
इस अवसर पर कविता पाठ में अनंत मिश्रा, प्रमित अवस्थी, काजल अवस्थी, निबंध में माही, शशांक, वैशाली, घट सज्जा में चाँदनी, मानसी, अभिषेक, मूक अभिनय में शिवा, अवनि, स्वाति, मेहंदी में पुतान, विपिन, नीलाक्षी, सोलो में शिखर, अदिति, विमल, फेस पेंटिंग में निशा, शिवा, अभिषेक, भाषण में अमन, नेहा, माही, केश सज्जा में सताक्षी, सौरभ, प्रियंका, कोलाज में ख़ालिद, सताक्षी, कोमल, स्टैंड अप कमेडी में सृष्टि, सची, आदित्य, नृत्य में निशा, भावना, अरुणिमा, मानसी को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मिला।
इससे पूर्व महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा कुलगीत और स्वागत गीत से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन समारोहिका प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर शालिनी श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्रायें मौजूद रहे।