लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की लखनऊ महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने गुरुवार को अनाथालयों तथा मलिन बस्ती के बच्चों को फुलझड़ी, मिठाईयां और उपहार बांटकर दीपावली की खुशियां साझा कीं।
संगठन के महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि त्योहार की खुशियां बांटने से बढ़ती हैं और वैश्य समाज सदैव सेवा और परोपकार को प्राथमिकता देता रहा है। इसी श्रृंखला में गुरुवार को अलीगंज स्थित श्रीराम औद्योगिक अनाथालय तथा त्रिवेणी नगर स्थित गंगोत्री शिशु गृह के बच्चों में मिठाईयां, पटाखे और अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर संगठन के लखनऊ महानगर प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री डा. अनिल गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, संजय दयाल, विनोद कुमार, अल्पना गुप्ता, सुनील गुप्ता, महेश साहू दद्दू, हिमांशु गर्ग, पीयूष अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।