Friday , December 27 2024

Lucknow University :प्रतिभागी स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र वितरण संग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। टैगोर पुस्तकालय, लखनऊ विश्वविद्यालय तथा पाश्चात्य इतिहास विभाग के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। जिसमें टैगोर पुस्तकालय के रिसोर्स पर्सन डाॅ. ज्योति मिश्रा (उप-पुस्तकालयाध्यक्ष), डाॅ. प्रवीश प्रकाश (एसोसिएट प्रोफेसर), ममता वैश्य, शालिनी अग्रवाल पुस्तकालय से सम्बन्धित विषयों जैसे कि ई-लाइब्रेरी, इंफ्ल्बिनेट, पुस्तकों के रख-रखाव, प्लेगरिज्म, डेलनेट तथा पुस्तकालय द्वारा प्रदान की जा रही रिमोट एक्सेस सेवा, रेयर सेक्शन तथा पाँडुलिपियों तथा कलादीर्घा के बारे में ज्ञानवर्धन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर प्रो. डीआर साहू (अवैतनिक पुस्तकालयाध्यक्ष) तथा प्रो. मधु राजपूत, (विभागाध्यक्ष, पाश्चात्य इतिहास विभाग) द्वारा छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। उनको इंटर्नशिप प्रोग्राम के उद्देश्य तथा इससे होने वाले लाभ से भी परिचित कराया गया। इंटर्नशिप कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण हेतु प्रमाण पत्र दिये गये। इस अवसर पर पुस्तकालय के अवैनितक पुस्तकालयाध्यक्ष, प्रो. डीआर साहू, प्रो. मधु राजपूत (विभागाध्यक्ष), डा. ज्योति मिश्रा, (उप-पुस्तकालयाध्यक्ष) तथा अन्य रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे।