लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र कार्यालय पर 2 नवंबर को होने वाले अनुसूचित वर्ग सम्मेलन की तैयारी बैठक हुई। जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रामचंद्र कनौजिया, प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी भी मौजूद रहे। क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहाकि 2 नवंबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में होने वाले अनुसूचित वर्ग सम्मेलन को लेकर क्षेत्रीय पदाधिकारियों को अवध के सभी 15 जिलों में जिला प्रवासी के तौर पर नियुक्त कर दिया है। प्रवासी अपने अपने जिलों में जाकर कार्यक्रम की योजना रचना अनुसार बनाएंगे।

विधानसभावार, विधानसभा प्रमुख, वाहन प्रमुख, भोजन प्रमुख, बस प्रमुख, सह प्रमुख सहित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सम्मेलन को सफल बनाएंगे। साथ ही अनुसूचित वर्ग के वर्तमान/पूर्व के जनप्रतिनिधियों को उनकी विधानसभा में अनुसूचित बस्तियों को चिन्हित कर भारी संख्या में अनुसूचित वर्ग के लोगो को लखनऊ सम्मेलन में लाना है। क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी आकाश मिश्रा मोंटी ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी, क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद रावत सहित अवध क्षेत्र के सभी पदाधिकारी तैयारी बैठक में उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal