Thursday , December 26 2024

एसआर ग्रुप : पीटीसी इंडस्ट्रीज की कैंपस ड्राइव में 15 छात्र चयनित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बख्शी तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में पीटीसी इंडस्ट्रीज द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रो के लिए केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। चयन प्रक्रिया में शामिल रोहित (प्रमुख मानव संसाधन मैनेजर) ने बताया कि पीटीसी इंडस्ट्री भारत में टाइटेनियम संवर्धन एवं फाउंड्री मोल्डिंग से संबंधित कार्य कर रही है। जिसमें विश्व की बहुत सी कंपनी उनको इस कार्य हेतु प्रोजेक्ट्स उपलब्ध कराती है। एचआर मैनेजर अजहर एवं पवन वर्मा ने ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में 50 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 15 छात्र चयनित किए गए।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन व एमएलसी पवन सिंह चौहान कहाकि जीवन में सौभाग्य एक बार आपको दस्तक देती है, यदि आप इस आवाज को सुन लेते हैं तो आपका भविष्य उज्जवल होता है। पीटीसी इंडस्ट्री का यह अवसर आपके लिए इस दस्तक जैसा ही है। इसलिए बड़ी मेहनत से ज्वाइन करके अपने गुरुजनो, माता-पिता एवं अपने इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम रोशन करें। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।