लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के मार्गदर्शन एवं भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 34वां खेलकूद समारोह 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगा। यह जानकारी देते हुए प्रदेश निरीक्षक राम जी सिंह ने बताया कि यह समारोह क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र के कुशल नेतृत्व में संपन्न होगा। खेलकूद समारोह से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सोमवार को हनुमान सेतु से नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए भव्य ज्योति यात्रा का प्रारंभ होगा। इस आयोजन में प्रदेश के 49 जिलों से लगभग विभिन्न विधाओं के 500 से अधिक खिलाड़ी भैया बहन प्रतिभाग करेंगे। जिनके लखनऊ पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal