Wednesday , December 17 2025

काली बाड़ी मंदिर में महालया की संगीतमय प्रस्तुति 14 अक्टूबर को

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। घसियारी मंडी स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर में शनिवार 14 अक्टूबर को ‘महालया’ की संगीतमय प्रस्तुति सायं सात बजे से की जाएगी। यह कार्यक्रम लगभग दो घंटे का होगा। इस कार्यक्रम में इंद्रजीत मित्र चंडी पाठ करेंगे। इस संगीतमयी आयोजन में कावेरी बनर्जी, आलोक दत्ता, संचना भट्टाचार्य, अनुपमा, प्रणव भट्टाचार्य, नंदिता, अर्णव बनर्जी व शुभ्रा शामिल होंगे। कावेरी बनर्जी कार्यक्रम का निर्देशन करेंगी।