– एकेटीयू के इनोवेशन हब की ओर से 8वें टेकयुवा राष्ट्रीय स्तर के मॉडल प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन
– नवाचार के जरिये मॉडल प्रस्तुत करने वाले युवाओं को प्राइज जीतने का है मौका
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने की लगातार पहल कर रहा है। जिससे कि प्रदेश में नवाचार के जरिये युवा नौकरी करने वाले नहीं रोजगार देने वाले बनें। इसी क्रम में विश्वविद्यालय स्थित इनोवेशन हब ने 8वें टेकयुवा राष्ट्रीय स्तर के मॉडल प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। जिसमें युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। यह प्रतियोगिता 20 अक्टूबर को गोरखपुर में आयोजित की जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए छात्रों को 15 अक्टूबर तक पंजीकरण कराना होगा।
नवाचार को मिलेगा बढ़ावा
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में छात्र अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे। नवाचार पर आधारित इन मॉडल का विशेषज्ञ मूल्यांकन करेंगे। इसमें टॉप के मॉडल को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दरअसल इस प्रतियोगिता का मकसद प्रदेश में युवाओं के बीच नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। साथ ही नवाचार और उद्यमिता की मदद करना है। जिससे कि रोजगार के अवसर बढ़ सके। इस दौरान छात्रों को प्रमाणपत्र के साथ ही मोमेंटो भी दिया जाएगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal