ऋषियों का सद्साहित्य मनुष्य को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है – उमानंद शर्मा
लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘रेस आईएएस कोचिंग, इन्दिरा नगर शाखा के पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 390वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट की वरिष्ठ ट्रस्टी डॉ. नरेन्द्र देव एवं सरोज देव ने भेंट किया। उमानंद शर्मा ने सभागार में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी एवं हिन्दी संस्करण, अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट किया।

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषियों का सद्साहित्य मनुष्य को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है।’’इस अवसर पर वी.के. श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे और केन्द्र हेड नेहा कपिल ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया। इस अवसर पर उमानंद शर्मा, ऊषा सिंह, डॉ. वीके श्रीवास्तव, संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश शुक्ला, प्रबन्ध निदेशक लोली शुक्ला, तरूण शर्मा, नेहा कपिल, सान्वी शुक्ला सहित संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal