लखनऊ। ख्वाज़ा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में गणित विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बीएससी गणित के प्रथम बैच के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग कर अपने सीनियर्स के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें संगीत, रैंप वॉक, विशेष रूप से हिंदी गीतों की प्रस्तुति और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें अभिषेक सिंह ने मिस्टर फेयरवेल और फहद कुरैशी ने बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब जीता।

डीन विज्ञान संकाय डॉ. तत्हीर फात्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर गणित विभाग के शिक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं डॉ. प्रीति उपस्थित रहीं। यह समारोह 2021 बैच द्वारा पहले 2020 बैच के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रीती यादव एवं शशि मौर्या ने किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal