Thursday , December 5 2024

विश्व पर्यावरण दिवस पर लॉयन्स क्लब, बलरामपुर ने पौधरोपण अभियान का किया शुभारंभ

बलरामपुर। अंतरराष्ट्रीय संस्था लॉयन्स क्लब द्वारा 51वें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब, बलरामपुर के अध्यक्ष निष्काम गुप्ता, सचिव अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, रीजनल चेयरपर्सन प्रीतपाल सिंह, राजीव अग्रवाल, मनीष तुलस्यान, आलोक अग्रवाल, योगेंद्र सिंह बिष्ट, डीएस चौहान, उदय वीर सिंह, हरदयाल सिंह सहित अन्य सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया गया।

लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा। पर्यावरण संतुलन के लिए हम सभी सदैव सजगता के साथ कार्य करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि लॉयन्स क्लब द्वारा जनपद में विभिन्न कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं जिनसे जनपद के सौंदर्यीकरण एवं स्वास्थ्य में स्थानीय जनता को उनका लाभ मिलता रहे। सचिव अशोक गुप्ता ने सभी सदस्यों से एक एक पौधा लगाने की अपील की एवं आगे भी निरंतर कार्यक्रम को चलाते रहने का आश्वासन भी दिया। कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने पौधरोपण हेतु सदस्यों की पहल का स्वागत करते हुए पर्यावरण संतुलन के लिए वर्ष पर्यन्त इस कार्यक्रम को चलाने का आह्वान किया।  मंडल के रक्तदान चेयरपर्सन आलोक अग्रवाल ने बताया कि आगामी नवीन सत्र के प्रारम्भ होने पर 6 जुलाई को एक विशाल रक्तदान शिविर चीनी मिल के सहयोग से परिसर में किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान करने की अपील की।