लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने आज 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ के गोमतीनगर स्थित अपने प्रशासनिक कार्यालय और ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में भव्य समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार द्वारा ध्वज फहराने के साथ हुई।
प्रबंध निदेशक ने इस गणतंत्र दिवस की थीम ‘वंदे मातरम’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे होने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम’ के मूल्य और इसकी राष्ट्रभक्ति की भावना हमें अपनी मातृभूमि के प्रति निरंतर समर्पित रहने की प्रेरणा देती है। उन्होंने जोर दिया कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संवैधानिक कर्तव्यों की याद दिलाता है।


सुशील कुमार ने भविष्य के दृष्टिकोण को साझा करते हुए उत्तर प्रदेश के विकास पर बात की, जिसमें शहरी परिवहन एक महत्वपूर्ण घटक होता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत @2047 के निर्माण में यूपीएमआरसी की भूमिका भी उल्लेखनीय हो जाती है जो पहले ही विश्वस्तरीय कंपनी के रूप में पहचान बना चुका है। भारत में लगातार मेट्रो नेटवर्क का विस्तार हो रहा है और अभी देश अमेरिका और चीन के बाद मेट्रो नेटवर्क में तीसरे पायदान पर है। आगे आने वाले समय में यूपी में व्यापक मेट्रो विस्तार की कल्पना की गई है जिसमें UPMRC एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि वर्तमान में UPMRC द्वारा लखनऊ, कानपुर और आगरा में मेट्रो परिचालित है और भविष्य की योजना के तहत लखनऊ में 225 किमी, कानपुर में 200 किमी और आगरा में 100 किमी तक मेट्रो नेटवर्क का विस्तार प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि नोएडा–ग्रेटर नोएडा, वाराणसी और प्रयागराज में 150–150 किमी के मेट्रो कॉरिडोर की योजना बनाई गई है। वहीं गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, झांसी, अयोध्या, मथुरा–वृंदावन, अलीगढ़ और सहारनपुर में 50–50 किमी के मेट्रो नेटवर्क का प्रस्ताव है। कुल 1,575 किमी के इस विशाल नेटवर्क में से लगभग 790 किमी लक्ष्य के अनुसार 2035 तक पूरा किया जाएगा। इन परियोजनाओं के लिए अलग–अलग शहरों में कुल लगभग ₹1,527 करोड़ वार्षिक निवेश की जरूरत होगी।
श्री कुमार ने यह भी बताया कि UPMRC के सभी मेट्रो सिस्टम वर्तमान में लाभ में हैं। प्रति किमी अधिकतम राजस्व और न्यूनतम खर्च के साथ UPMRC ने टियर–2 शहरों में संचालन दक्षता का राष्ट्रीय स्तर पर मानक स्थापित किया है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अब छह शहरों में मेट्रो सेवाओं के साथ देश का अग्रणी राज्य बन चुका है, जिससे भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है और जल्द ही अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दूसरा सबसे बड़ा बनने जा रहा है।

परिचालन की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए प्रबंध निदेशक ने यूपीएमआरसी के बेहतरीन KPI (Key Performance Indicators) की सराहना की। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन्स के क्षेत्र में समयबद्धता, सुरक्षा और कुशलता के जो मानक यूपी मेट्रो ने स्थापित किए हैं, वे वैश्विक स्तर के हैं।
समारोह के समापन पर श्री कुमार ने बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करने हेतु सभी को ‘स्वास्थ्य’ के प्रति जागरूक और प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया। गणतंत्र दिवस के उल्लास को और बढ़ाते हुए हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर स्कूली छात्रों द्वारा अत्यंत मनमोहक और प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal