Friday , January 23 2026

प्रेस्टीज ने लांच की ‘कास्टलाइट’ लाइट वेट कास्ट आयरन कुकवेयर रेंज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। किचन अप्लायंसेज़ के अग्रणी ब्रांड प्रेस्टीज ने अपनी नई और इनोवेटिव कुकवेयर रेंज ‘कास्‍टलाइट लाइट वेट कास्‍ट आयरन’ लॉन्च की है। “कुक स्‍ट्रॉन्‍ग. स्‍टे लाइट. फॉर हेल्‍थफुल कुकिंग’ की थीम पर आधारित यह रेंज कास्ट आयरन की मजबूती और बेहतरीन परफॉर्मेंस को आधुनिक फीचर्स के साथ जोड़ती है, जिससे रोज़मर्रा की कुकिंग और भी आसान और स्वास्थ्यवर्धक बनती है।

कास्टलाइट रेंज को 15 साल की वारंटी और कई प्रमुख खूबियों के साथ पेश किया गया है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह हल्‍का और जंगरोधी रहे और इसे साफ करना बेहद आसान हो। इसमें हाई हीट रिटेंशन की सुविधा दी गई है, जिससे खाना समान रूप से पकता है। साथ ही, इसके स्टे-कूल हैंडल्स इसे इस्तेमाल के दौरान सुरक्षित बनाते हैं। यह रेंज हेल्दी कुकिंग में भी मददगार है क्योंकि इसमें कम तेल में खाना बनाया जा सकता है और यह हर तरह के व्यंजन पकाने के लिए उपयुक्त है। इस कुकवेयर रेंज का इस्‍तेमाल गैस, रेडिएंट रिंग, सॉलिड प्लेट, इंडक्शन और सिरेमिक कुकटॉप्स के साथ किया जा सकता है। 

कास्टलाइट रेंज पैटर्न्‍ड इनैमल कोटेड, इनैमल कोटेड और नाइट्राइड लाइट वेट कास्‍ट आयरन फिनिश में उपलब्ध है, जिसमें फ्राइ पैन, कढ़ाही और तवा शामिल हैं।

पैटर्न्‍ड इनैमल कोटेड रेंज में फ्राइ पैन 3,595 रूपये (20 सेमी) और 4,065 रूपये (24 सेमी) में उपलब्ध हैं, जबकि कढ़ाही 3,935 रूपये (20 सेमी) और 4,395 रूपये (24 सेमी) में मिलेंगी। इनैमल कोटेड रेंज में ओम्नी तवा 28 सेमी की कीमत 3,095 रूपये और कॉन्‍केव तवा 25 सेमी की कीमत 2,695 रूपये है। इस रेंज में फ्राइ पैन 3,595 रूपये (20 सेमी) और 4,065 रूपये (24 सेमी), जबकि कढ़ाही 3,935 रूपये (20 सेमी) और 4,395 रूपये (24 सेमी) में उपलब्ध हैं। नाइट्राइड लाइट वेट कास्‍ट आयरन रेंज में फ्राइ पैन 3,465 रूपये (20 सेमी) और 3,945 रूपये (24 सेमी) में, जबकि कढ़ाही 3,795 रूपये (20 सेमी) और 4,295 रूपये (24 सेमी) में उपलब्ध हैं।