दीव : मेज़बान दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव की टीम ने खेलो इंडिया बीच गेम्स (केआईबीजी) 2026 के बॉयज़ बीच सॉकर ग्रुप स्टेज मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश को 15–1 से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला मंगलवार सुबह दीव के खूबसूरत बीच एरीना में खेला गया।करीब 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच अनुकूल मौसम में खेले गए इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। घरेलू टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और दर्शकों को गोलों की बरसात देखने को मिली।दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव ने पहले पीरियड में ही 2–0 की बढ़त बना ली। दूसरे पीरियड में टीम का दबदबा और बढ़ गया, जहां उन्होंने आठ गोल दागे और सिर्फ एक गोल गंवाया। तीसरे पीरियड में भी टीम ने लय बरकरार रखते हुए पांच और गोल किए और मुकाबला पूरी तरह अपने नाम कर लिया। मैच में अतिरिक्त समय या पेनल्टी शूटआउट की जरूरत नहीं पड़ी।टीम के कप्तान जय नितेश हलपट्टी ने शानदार गोल स्कोरिंग प्रदर्शन करते हुए टीम का नेतृत्व किया। उन्हें केयूर मंगेला और डॉन रेमेडियोस का अच्छा सहयोग मिला, जिन्होंने आक्रमण में अहम योगदान दिया। गोलकीपर प्रयाश राजू हलपट्टी ने भी मजबूत डिफेंस के साथ भरोसेमंद प्रदर्शन किया।हिमाचल प्रदेश की ओर से एकमात्र गोल भारी दबाव के बीच आया, जबकि मेहुल कुमार के दुर्भाग्यपूर्ण आत्मघाती गोल ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं।इस बड़ी जीत के साथ दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव ने ग्रुप स्टेज में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और दूसरे खेलो इंडिया बीच गेम्स में अपने इरादे साफ कर दिए हैं।अन्य मुकाबलों में महिला बीच सॉकर में अरुणाचल प्रदेश ने ग्रुप ए में महाराष्ट्र को 9–1 से हराया, जबकि ग्रुप बी में गुजरात ने हिमाचल प्रदेश पर 9–0 से एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं, पेंचक सिलाट में प्रिंसेस एलेक्जेंडर थॉमस ने महिला तुंगगल वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।—————
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal