सिडनी : एलिस मर्टेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को विक्टोरिया म्बोको को 6-3, 3-6, 6-3 से हराया और यूनाइटेड कप टेनिस टूर्नामेंट में बेल्जियम की कनाडा पर जीत पक्की कर दी। यह मुकाबला 2 घंटे 5 मिनट तक चला।इससे पहले जिज़ू बर्ग्स ने वर्ल्ड नंबर-5 फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 6-4, 6-2 से हराकर बेल्जियम को क्वार्टरफाइनल के बेहद करीब पहुंचा दिया।हालांकि टाई जीतने के बावजूद बेल्जियम को नॉकआउट में पहुंचने के लिए क्लीन स्वीप की जरूरत है। यदि कनाडा मिक्स्ड डबल्स जीतता है, तो वही टीम अगले दौर में प्रवेश करेगी।मर्टेंस की मजबूत सर्विस, निर्णायक साबित हुईमर्टेंस ने अपनी दमदार सर्विस के दम पर पहला सेट अपने नाम किया। उन्होंने शुरुआती चार सर्विस गेम्स में एक भी अंक गंवाए बिना होल्ड किया और छठे गेम में म्बोको की सर्विस ब्रेक कर बढ़त बना ली।हालांकि दूसरे सेट में म्बोको ने जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए मुकाबले में वापसी की, लेकिन निर्णायक सेट में मर्टेंस ने फिर नियंत्रण हासिल कर लिया।चौथे गेम में 0-30 से पिछड़ने के बावजूद मर्टेंस ने ब्रेक हासिल किया और अंत तक बढ़त बनाए रखी। डब्ल्यूटीए के अनुसार, मर्टेंस ने मैच में अपनी पहली सर्विस पर 93 प्रतिशत अंक जीते, जो उनकी जीत का बड़ा कारण रहा।बर्ग्स ने रचा उलटफेरइससे पहले पुरुष एकल में जिज़ू बर्ग्स ने शानदार खेल दिखाते हुए फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 1 घंटे 28 मिनट में हराया। यह बर्ग्स के करियर की दूसरी टॉप-10 जीत रही। इससे पहले उन्होंने 10 महीने पहले मियामी में तत्कालीन वर्ल्ड नंबर-9 आंद्रे रूबलेव को हराया था।मैच के बाद बर्ग्स ने कहा,“मैं तो भूल ही गया था कि यह मेरी दूसरी टॉप-10 जीत है। यह वाकई बहुत बड़ी बात है, खासकर जिस तरह से मैंने खेला। इस फॉर्मेट में हमें अभी और मैच जीतने हैं, इसलिए मेरा पूरा फोकस सिर्फ काम पूरा करने पर था।”ऑगर-अलियासिमे का प्रभावहीन प्रदर्शनहालांकि ऑगर-अलियासिमे ने 2025 में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ सीजन खेला था, जिसमें वह यूएस ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे और निट्टो एटीपी फाइनल्स में भी खेले। सीजन के अपने पहले मैच में उन्होंने झांग के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था, लेकिन बर्ग्स के खिलाफ वह उसी लय में नजर नहीं आए। खास बात यह रही कि बर्ग्स ने मुकाबले में मिले सभी पांच ब्रेक पॉइंट बचा लिए।अब ग्रुप विजेता और क्वार्टरफाइनल में जगह का फैसला मिक्स्ड डबल्स मुकाबले से होगा, जिस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।—————
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal