बेंगलुरू : कर्नाटक ने 44वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के बॉयज वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 35-30 से पराजित किया। वहीं गर्ल्स वर्ग में महाराष्ट्र ने ओडिशा को कड़े मुकाबले में 34-33 से हराकर ट्रॉफी हासिल की। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक बेंगलुरु के गुंजुर में आयोजित की गई।सेमीफाइनल मुकाबलों में बॉयज वर्ग में महाराष्ट्र ने कोल्हापुर को 33-31, जबकि कर्नाटक ने मध्य भारत को 33-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। गर्ल्स वर्ग में महाराष्ट्र ने पंजाब को 28-14 से, वहीं ओडिशा ने कोल्हापुर को 29-27 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था।व्यक्तिगत पुरस्कारों में महाराष्ट्र की स्नेहा लामकाने को गर्ल्स वर्ग में प्रतिष्ठित जानकी अवार्ड से नवाजा गया, जबकि कर्नाटक के बी. विजय को बॉयज वर्ग में वीर अभिमन्यु अवार्ड प्रदान किया गया।फाइनल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर गर्ल वर्ग में दीक्षा कातेकर (महाराष्ट्र) को बेस्ट अटैकर और अर्चना प्रधान (ओडिशा) को बेस्ट डिफेंडर चुना गया। बॉयज वर्ग में राज जाधव (महाराष्ट्र) को बेस्ट अटैकर और प्रज्ज्वल वाई. (कर्नाटक) को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार मिला।खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि जूनियर नेशनल चैंपियनशिप युवा प्रतिभाओं की पहचान, उनके विकास और प्रोत्साहन के लिए एक सशक्त मंच है।केकेएफआई के चेयरमैन (प्रशासन एवं संगठन) डॉ. एम.एस. त्यागी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवा खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ अनुशासन, टीमवर्क और पेशेवर सोच को भी विकसित करती हैं।कर्नाटक स्टेट खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश्वरा ने सफल आयोजन पर संतोष जताते हुए कहा कि जूनियर नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी करना राज्य के लिए गर्व की बात है और आयोजकों ने निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा तथा खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक माहौल सुनिश्चित किया।केकेएफआई के महासचिव उपकार सिंह विरक ने कहा कि देशभर से टीमों की भागीदारी खो-खो की मजबूत जमीनी उपस्थिति को दर्शाती है और आने वाले समय में और अधिक युवा इस खेल को करियर के रूप में अपनाएंगे।इस बीच 58वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का आयोजन 11 से 15 जनवरी तक तेलंगाना के काजीपेट में किया जाएगा। वहीं 35वीं सब-जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप (लड़का एवं लड़की) का आयोजन 31 जनवरी से 4 फरवरी तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होगा।————–
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal