नई दिल्ली : साल 2025 में शानदार उपलब्धियों के बाद भारतीय हॉकी टीम 2026 में बेहद व्यस्त और अहम अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ कदम रख रही है। एक ओर जहां टीम की नजरें एफआईएच हॉकी विश्व कप में मजबूत प्रदर्शन पर होंगी। दूसरी ओर जापान में होने वाले एशियन गेम्स में खिताब बचाने की चुनौती भी सामने होगी।नए साल की शुरुआत हीरो हॉकी इंडिया लीग (हीरो एचआईएल) के दूसरे सीजन से होगी, जो सफल वापसी के बाद एक बार फिर चर्चा में है। महिला हीरो एचआईएल का समापन 10 जनवरी को रांची में होगा, जबकि पुरुष हीरो एचआईएल 3 जनवरी से 26 जनवरी तक खेली जाएगी। इस दौरान मुकाबले चेन्नई, रांची और भुवनेश्वर में होंगे, जबकि फाइनल मैच कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा।घरेलू सीजन के बाद भारतीय पुरुष टीम एफआईएच प्रो लीग के भारतीय चरण में हिस्सा लेगी। यह मुकाबले 10 से 15 फरवरी के बीच राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में होंगे। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया में 21 से 25 फरवरी तक शेष प्रो लीग मैच खेलेगी। जून में प्रो लीग के अंतिम मुकाबले नीदरलैंड्स और यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किए जाएंगे।भारतीय महिला हॉकी टीम मार्च में एक अहम चुनौती का सामना करेगी। टीम 8 से 14 मार्च तक हैदराबाद में आयोजित विश्व कप क्वालिफायर में खेलेगी। यह टूर्नामेंट 2026 एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप (बेल्जियम और नीदरलैंड्स) में जगह बनाने का आखिरी मौका होगा। इस क्वालिफायर में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, कोरिया, इटली, उरुग्वे, वेल्स और ऑस्ट्रिया जैसी मजबूत टीमें हिस्सा लेंगी।साल का सबसे बड़ा आयोजन एफआईएच हॉकी विश्व कप अगस्त में खेला जाएगा। बेल्जियम और नीदरलैंड्स की संयुक्त मेजबानी में यह टूर्नामेंट 15 से 30 अगस्त तक होगा, जहां भारतीय टीम हालिया ओलंपिक सफलता को आगे बढ़ाते हुए पदक जीतने का लक्ष्य रखेगी।सितंबर में भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें 20वें एशियन गेम्स के लिए जापान के आइची-नागोया रवाना होंगी। यह महाकुंभ 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित होगा। गत चैंपियन भारतीय पुरुष टीम खिताब बचाने के साथ-साथ लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 के लिए सीधा क्वालिफिकेशन हासिल करने की कोशिश करेगी।इन बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के साथ-साथ हॉकी इंडिया घरेलू स्तर पर भी मजबूत कैलेंडर लागू करने जा रही है, ताकि युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा प्रतिस्पर्धी अनुभव मिल सके और भविष्य के सितारों की पहचान की जा सके।भारतीय हॉकी टीम का 2026 कैलेंडरपुरुष हीरो हॉकी इंडिया लीग: 3–26 जनवरी 2026महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग: 28 दिसंबर 2025–10 जनवरी 2026एफआईएच पुरुष प्रो लीग (भारत): 10–15 फरवरी 2026एफआईएच पुरुष प्रो लीग (ऑस्ट्रेलिया): 21–25 फरवरी 2026एफआईएच पुरुष प्रो लीग (नीदरलैंड्स व यूके): 14–28 जून 2026महिला विश्व कप क्वालिफायर: 8–14 मार्च 2026एफआईएच हॉकी विश्व कप: 15–30 अगस्त 2026आइची-नागोया एशियन गेम्स: 19 सितंबर–4 अक्टूबर 2026नेशंस कप: तिथि तय नहीं—————
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal