मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हिंदुजा ग्रुप के दिवंगत चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा की स्मृति में उन्हें सम्मान देने के लिए मुंबई में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज, राजनीति के विभिन्न दलों के नेता, राजनयिक कोर के सदस्य और कई प्रमुख फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं।

परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती जैसे आध्यात्मिक गुरुओं और उनके करीबी सहयोगियों ने जीपी हिंदुजा के बहुमुखी व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रसिद्ध गायक अनुराधा पौडवाल, नितिन मुकेश और मोहित लालवानी ने जीपी हिंदुजा के पसंदीदा भजनों और उनके प्रिय मित्र स्वर्गीय राज कपूर पर फिल्माए गए गीतों की प्रस्तुति दी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal