लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के बाथवेयर और प्लंबिंग सॉल्यूशंस इंडस्ट्री में पिछले 27 सालों से भरोसे का दूसरा नाम रही, वाटरटेक इंडिया ने आज अपने ‘CP फिटिंग्स और सेनेटरीवेयर डिवीज़न’ की एक नई और रणनीतिक शुरुआत की घोषणा की। यह कदम कंपनी के लिए एक बड़ा विस्तार है। इसके तहत, आधुनिक भारतीय घरों की बदलती ज़रूरतों और उम्मीदों को पूरा करने के लिए एक तकनीक-आधारित और डिज़ाइन-फोकस्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पेश किया गया है।
यह लॉन्च वाटरटेक के लिए खुद को पूरी तरह से ‘री-इन्वेंट’ करने जैसा है। इसमें 500 से ज्यादा नए और अपग्रेडेड प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इस रेंज को एक नई डिज़ाइन फिलॉसफी के साथ तैयार किया गया है, जिसमें बेहतरीन एस्थेटिक्स (लुक), पानी की बचत करने वाली परफॉर्मेंस और सटीक इंजीनियरिंग पर खास ज़ोर दिया गया है—ताकि कंपनी के ब्रांड वादे ‘द परफेक्ट फ्लो. फॉर लाइफ’ को सही मायनों में साकार किया जा सके।
इस नए पोर्टफोलियो के साथ, वाटरटेक ने खुद को एक ‘कम्प्लीट बाथरूम सॉल्यूशंस ब्रांड’ के तौर पर स्थापित किया है। कंपनी अब एक ऐसी प्रोडक्ट रेंज दे रही है जो आपस में जुड़ी हुई है, यानी डिज़ाइन में एकरूपता है और यूज़र को एक प्रीमियम अनुभव देती है।
नए पोर्टफोलियो की खास पेशकशें
CP फॉसेट्स (Nl): 10 अलग-अलग फॉसेट कलेक्शन रेंज, जिन्हें हर तरह की पसंद के लिए डिज़ाइन किया गया है—चाहे वह ‘मिनिमलिस्ट मॉडर्न’ हो या ‘टाइमलेस क्लासिक’। इनमें एर्गोनॉमिक डिज़ाइन और पानी के बहाव पर खास ध्यान दिया गया है।
सेनेटरीवेयर: इसमें WC (वॉटर क्लोसेट), बेसिन (टेबलटॉप, वॉल हंग और काउंटरटॉप मॉडल), मैचिंग सेनेटरीवेयर सेट्स और सीट कवर्स की एक विस्तृत रेंज शामिल है।
आई-सेंस (I-Sense): स्मार्ट सेंसर वाले ‘टचलेस’ फॉसेट्स, सिंगल सुइट्स और यूरिनल्स।
एडवांस्ड वॉटर डिलीवरी सिस्टम्स: अत्याधुनिक शॉवर्स और शॉवर सिस्टम्स, साथ ही हाई-परफॉर्मेंस वाले कंसील्ड सिस्टर्न्स, जो पानी की बचत करते हैं और इंस्टॉलेशन में बेहद आसान हैं।
फंक्शनल और एक्सेसरी सुइट्स: किचन सिंक, वैनिटी कैबिनेट्स, प्रीमियम बाथरूम एक्सेसरीज़ और ज़रूरी हेल्थ फॉसेट्स—ये सब सेट्स में उपलब्ध हैं ताकि पूरे बाथरूम का लुक एक जैसा रहे।
इतने बड़े पैमाने और मज़बूत इंजीनियरिंग के साथ, वाटरटेक ने ‘प्रीमियम-मास सेगमेंट’ में लीडर बनने के अपने इरादे साफ कर दिए हैं। इस कैटेगरी में सबसे व्यापक पोर्टफोलियो में से एक के साथ, कंपनी अब बाज़ार के हर वर्ग की सेवा करने के लिए तैयार है—चाहे वह आम ग्राहक हों या आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर डिज़ाइनर्स, ट्रेड पार्टनर्स, प्लंबिंग कॉन्ट्रैक्टर्स और बड़े संस्थागत प्रोजेक्ट्स।
इस विस्तार की घोषणा करते हुए, वाटरटेक इंडिया के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन मैथ्यू जॉब ने कहा, “वाटरटेक लाखों भारतीय घरों का अटूट हिस्सा रहा है, जहाँ हमारे प्रोडक्ट्स भरोसे और टिकाऊपन के लिए जाने जाते हैं। इस लॉन्च के साथ, हम CP फिटिंग्स और सेनेटरीवेयर में एक बेहद अपग्रेडेड, डिज़ाइन-फोकस्ड और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड पोर्टफोलियो पेश कर रहे हैं। आज का भारतीय उपभोक्ता सिर्फ उपयोगिता नहीं, बल्कि बेहतरीन एस्थेटिक्स और इंजीनियरिंग एक्सीलेंस भी चाहता है—और यह लॉन्च उन उम्मीदों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह हमें एक ‘फुल-फ्लेज्ड’ (पूर्ण) बाथरूम सॉल्यूशंस ब्रांड बनने के सफर में एक मील का पत्थर है।”
शहरीकरण, प्रीमियमाइज़ेशन, साफ-सफाई के प्रति बढ़ती जागरूकता और होम-इम्प्रूवमेंट में बढ़ते निवेश के चलते सेनेटरीवेयर और CP फिटिंग्स सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ देखी जा रही है। वाटरटेक का यह नया अवतार क्वालिटी, डिज़ाइन में एकरूपता और बड़े पैमाने पर परफॉर्मेंस के दम पर इस ग्रोथ को भुनाने के लिए तैयार है।
इस लॉन्च के पीछे की इंजीनियरिंग क्षमता पर बात करते हुए, वाटरटेक इंडिया के बिज़नेस हेड (CP फिटिंग्स एवं सेनेटरीवेयर) मयंक शर्मा ने कहा, “यह पहली बार है जब वाटरटेक इतनी गहराई, विविधता और तकनीकी बारीकियों के साथ बाज़ार में उतर रहा है। फॉसेट्स से लेकर वैनिटी तक, और कंसील्ड सिस्टम्स से लेकर शॉवर्स तक—हर प्रोडक्ट को बेहतर वॉटर फ्लो, फिनिश की एकरूपता और लंबी अवधि के टिकाऊपन को ध्यान में रखकर इंजीनियर किया गया है। हमने मटीरियल्स के चयन पर नए सिरे से काम किया है, मोल्ड्स को अपग्रेड किया है, उत्पादों की रेंज का विस्तार किया है और हर स्तर पर क्वालिटी मानकों को मजबूत किया है।”
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य साफ है—उपभोक्ताओं, चैनल पार्टनर्स, आर्किटेक्ट्स और ट्रेड इन्फ्लुएंसर्स के लिए सबसे भरोसेमंद विकल्प बनना। इस पोर्टफोलियो के साथ, वाटरटेक CP और सेनेटरीवेयर के हाई-ग्रोथ सेगमेंट में एक दमदार भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।”
यह विस्तारित पोर्टफोलियो वाटरटेक के मौजूदा डीलर नेटवर्क के ज़रिए बाज़ार में उतारा जाएगा। कंपनी की योजना टियर-1, टियर-2 और संभावनाओं से भरे टियर-3 बाज़ारों में अपने डिस्ट्रीब्यूशन और मौजूदगी को और मज़बूत करने की है। इसके साथ ही, लॉन्च को सफल बनाने के लिए ‘टारगेटेड ट्रेड आउटरीच’, ‘इन्फ्लुएंसर एंगेजमेंट’ और प्लंबरों, कॉन्ट्रैक्टर्स व डिज़ाइन प्रोफेशनल्स के लिए ‘कैटेगरी एजुकेशन’ (प्रशिक्षण) की पहल भी की जाएंगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal