Saturday , November 22 2025

स्वच्छता कर्मियों को व्यावसायिक सुरक्षा पर किया प्रशिक्षित

   

पीएसआई इंडिया, एचसीएल फाउंडेशन, जलकल व नगर निगम के सहयोग से हुआ आयोजन 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नगर निगम के त्रिलोक नाथ हॉल में शुक्रवार को स्वच्छता कर्मियों को व्यावसायिक सुरक्षा पर प्रशिक्षित किया गया। जलकल विभाग व लखनऊ नगर निगम के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित व्यावसायिक सुरक्षा पर प्रशिक्षण में 60 सफाई कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य पद्धितयों, आधुनिक मशीनों के उपयोग, सेफ्टी इक्विपमेंट पहनने की अनिवार्यता और जोखिम वाली स्थिति में बचाव के तरीकों पर प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान यह सन्देश दिया गया कि किसी भी स्थिति में मैन्युअल सीवर एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। सभी कार्य प्रोटेक्टिव गियर, गैस मॉनिटरिंग उपकरण और वैज्ञानिक तरीकों से ही किये जाने चाहिए। 

प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छता कर्मचारियों को आकस्मिक स्थिति में क्या करना चाहिए इस विषय पर भी जानकारी दी गयी। इमरजेंसी स्थिति में सीपीआर (Cardiopulmonary resuscitation) के बारे में भी सिखाया गया I प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छता कर्मियों को मास्क, हेलमेट, ग्लव्स, गम बूट जैसी सेफ्टी इक्विपमेंट के इस्तेमाल करने के बारे में प्रेरित किया गया। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि भविष्य में सीवर से जुड़े सभी कार्य सुरक्षित, व्यवस्थित और मशीन आधारित तरीकों से ही किये जाएं।

प्रशिक्षण का उद्घाटन अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, कुलदीप सिंह (महाप्रबंधक, जलकल विभाग, लखनऊ) व डॉ. पी. के. श्रीवास्तव (नगर स्वास्थ्य अधिकारी) द्वारा किया गया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को खतरनाक सामान संभालने और छोटी जगहों पर काम करने में कितना जोखिम होता है। कई बार खतरनाक गैस भी सीवर लाइन में होती हैं, जो जानलेवा भी हो सकती हैं। उन्होंने सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो करने और हर समय सावधानी बरतने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने सफ़ाई कर्मचारियों के लिए इस आयोजन के लिए पीएसआई इंडिया के प्रयासों की सराहना की। 

महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह ने इस बात पर ज़ोर दिया कि हर समय बिना किसी समझौते के सेफ्टी इक्विपमेंट इस्तेमाल करने चाहिए और किसी को भी किसी भी कीमत पर सीवरलाइन में नहीं उतरना चाहिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. के. श्रीवास्तव ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य हम सभी के लिए सबसे ज़रूरी है, लेकिन सफ़ाई कर्मचारियों को अपने काम की वजह से कई तरह की बीमारियाँ होने का खतरा रहता है। इसलिए उन्होंने सफ़ाई कर्मचारियों को नियमित हेल्थ स्क्रीनिंग करवाने की सलाह दी। 

पीएसआई इंडिया के जनरल मैनेजर दिनेश कुमार पांडे ने नगर निगम को पीएसआई इंडिया और एचसीएल फाउंडेशन को लखनऊ में स्वच्छ उदय प्रोजेक्ट के संचालन में सहयोग  के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सफ़ाई कर्मचारियों के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित करने का भरोसा दिया।